विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2013

पीएम ने कहा, एलओसी पर पाकिस्तान की हरकत बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हैं और आगे शांति प्रक्रिया पाकिस्तान पर ही निर्भर है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर जो किया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इस मामले के दोषियों को सजा देनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा है कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य नहीं हैं और आगे शांति प्रक्रिया पाकिस्तान पर ही निर्भर है कि वह इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है।

बुजुर्ग पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने के लिए आसानी से वीजा देने को रोक लेने संबंधी सरकार के कदम पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "बर्बरतापूर्ण कृत्य के बाद संबंध सामान्य नहीं बने रह सकते हैं।"

सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह द्वारा सेना दिवस के मौके पर आयोजित मिलन समारोह में प्रधानमंत्री बोल रहे थे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आसान वीजा मंगलवार से शुरू होनी थी।

मनमोहन सिंह ने कहा, "इस जघन्य कारनामे के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।"

प्रधानमंत्री का स्पष्ट इशारा 8 जनवरी को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा से भारतीय क्षेत्र में 600 मीटर भीतर घुसपैठ कर दो भारतीय जवानों की हत्या करने वालों की ओर था।

एक जवान का सिर काट लिया गया और घुसपैठिए उसे लेकर भाग गए। दूसरे जवान का शव क्षत-विक्षत कर दिया। इस क्रूरता की राष्ट्रव्यापी निंदा हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनमोहन सिंह, सीमा पर तनाव, भारत-पाकिस्तान में तनाव, Manmohan Singh, Tension Between India-Pakistan, PM On Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com