विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2023

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने सरकारी स्कूलों के शिक्षक पदों के लिए चयनित युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि, वादे के मुताबिक हम नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने जा रहे हैं

पंजाब में सीएम भगवंत मान ने सरकारी स्कूलों के शिक्षक पदों के लिए चयनित युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है, हम नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने जा रहे हैं (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

पंजाब की भगवंत मान सरकार में सरकारी पदों पर बंपर भर्तियां कर रही है. लुधियाना में गुरुवार को 4000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. यह नियुक्तियां शिक्षा विभाग में की गई हैं. शिक्षा विभाग में मास्टर कैडर पर चार हजार नियुक्तियां की गई हैं. मान सरकार का दावा है कि अब तक  25000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं. 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को रोजगार देने का सिलसिला शुरू किया. उन्होंने लुधियाना में शिक्षक के पदों के नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने इस समारोह में कहा कि 3910 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए. शिक्षक दूसरा अभिभावक होता है. पहले अभिभावक माता-पिता और दूसरे शिक्षक होते हैं. मैं खुद एक टीचर का बेटा हूं. कोशिश यही होनी चाहिए कि पेरेंट और टीचर को आपस में मिलकर रहना चाहिए.     

इससे पहले भगवंत मान ने ट्वीट किया था कि, ''वादे के मुताबिक हम नए साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने जा रहे हैं. हम लुधियाना में मास्टर कैडर के 3910 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं पंजाबियों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा. इस नए साल में मेरी सरकार रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय को प्राथमिकता देगी.''

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: