Kashi Vishwanath Dham: काशी विश्वनाथ धाम में बीते दो साल में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के लिए पहुंच और सुविधाएं बढ़ाने के लिए योगी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों में पवित्र स्थल पर 16,000 अंतरराष्ट्रीय विजिटर सहित 13 करोड़ से अधिक भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
2 साल में रिकॉर्ड 13 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
काशी विश्वनाथ धाम और विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर, 2021 से 6 दिसंबर, 2023 तक, 15,930 विदेशी भक्तों ने प्रतिष्ठित विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए बुकिंग की है.
पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को काशी कॉरिडोर का लोकार्पण किया था उसके बाद से, तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. वर्मा ने कहा कि 2022 की तुलना में 2023 के लिए बुकिंग लगभग दोगुनी हो गई है
सीईओ के अनुसार, 13 दिसंबर, 2021 से 6 दिसंबर, 2023 तक रिकॉर्ड तोड़ 12 करोड़ 92 लाख 24 हजार लोगों के आने के साथ तीर्थ स्थल में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि देखी गई है.
सीईओ के मुताबिक, दिसंबर 2021 में भक्तों की संख्या 40, 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच 4540 और 1 जनवरी 2023 से 6 दिसंबर 2023 के बीच 11,350 रही है.
ये भी पढ़ें- छत्तीगसढ़ की कमान मिलने के बाद विष्णुदेव साय ने बताया सबसे पहले करेंगे कौनसा काम? देखें- VIDEO
ये भी पढ़ें- काले धन पर कांग्रेस सांसद की 2022 की पोस्ट वायरल, अब उससे जुडे़ परिसरों से नकदी हो रही बरामद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं