विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने वाले बच्चों को जोड़ना जरूरी : जावडेकर

स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने वाले बच्चों को जोड़ना जरूरी : जावडेकर
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को कहा कि स्कूली शिक्षा की व्यवस्था के दायरे से बाहर रहने वाले छात्रों को जोड़ना महत्वपूर्ण है और इसके लिए शिक्षा क्षेत्र में वृहद सामुदायिक भागीदारी का आह्वान किया.

जावडेकर ने कहा, 'स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर बच्चों को जोड़ना एवं उन्हें स्कूलों में लाना महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि शिक्षक बदलाव के वाहक हैं. स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर के बच्चों तक पहुंचना एनडीए सरकार का लक्ष्य है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर, स्कूली शिक्षा, Out-of-school Children, Prakash Javadekar, HRD Minister