विपक्ष को 2024 के लोकसभा चुनावों की चिंता नहीं करनी चाहिए : प्रकाश जावड़ेकर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व तथा देश के लोगों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे काम को समझना चाहिए.

विपक्ष को 2024 के लोकसभा चुनावों की चिंता नहीं करनी चाहिए : प्रकाश जावड़ेकर

जावड़ेकर ने विपक्ष को 2029 के चुनावों के बारे में सोचने की सलाह दी

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को कहा कि विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व तथा देश के लोगों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे काम को समझना चाहिए. जावड़ेकर ने विपक्ष को 2024 के लोकसभा चुनावों की चिंता न करने और इसके बजाय 2029 के चुनावों के बारे में सोचने की सलाह दी.

जावड़ेकर ने कहा कि 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का माहौल सकारात्मक रूप से बदल गया. भाजपा नेता ने कहा कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला, जो अलग सोच तथा कार्यक्रमों के साथ आए, जिन्होंने लोगों से सीधे संवाद किया तथा शासन में पारदर्शिता लेकर आए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें