विज्ञापन

राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को मिले उपहारों की होगी नीलामी, बोली लगाने के लिए जान लिजिए पूरा प्रोसेस

पहले चरण में करीब 250 बेहतरीन उपहारों की नीलामी की जाएगी. पोर्टल 5 अगस्त से 26 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी. बोली अवधि समाप्त होने के बाद, आइटम उच्चतम बोली लगाने वालों को वितरित किए जाएंगे.

राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को मिले उपहारों की होगी नीलामी, बोली लगाने के लिए जान लिजिए पूरा प्रोसेस
नई दिल्ली:

राष्ट्रपति भवन ई-उपहार नामक एक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को भेंट की गई चुनिंदा उपहार वस्तुओं की नीलामी करेगा. यह पोर्टल भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 25 जुलाई, 2024 को उनके राष्ट्रपति पद के दो वर्ष पूरे होने पर लॉन्च किया गया था.

पहले चरण में करीब 250 बेहतरीन उपहारों की नीलामी की जाएगी. पोर्टल 5 अगस्त से 26 अगस्त, 2024 तक खुली रहेगी. बोली अवधि समाप्त होने के बाद, आइटम उच्चतम बोली लगाने वालों को वितरित किए जाएंगे.

राष्ट्रपति भवन में शिक्षा अधिकारी शुभा बनर्जी ने एनडीटीवी से कहा कि पहले फेस में हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पिछले चार राष्ट्रपतियों को मिले 250 गिफ्ट का E-Auction करेंगे. सबसे महंगा गिफ्ट, जो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मिला, वह सुभाष चंद्र बोस की एक तस्वीर है जो समुद्री शंख से बनाई गई है. हमने इसका बेस प्राइस करीब 4 लाख तय किया है. यह गिफ्ट भारत की राष्ट्रीय धरोहर को दर्शाते हैं

राष्ट्रपति भवन में शिक्षा अधिकारी शुभा बनर्जी ने कहा कि इसमें प्राचीन भारत से लेकर मॉडर्न इंडिया तक के आइटम्स शामिल हैं हमने कुछ गिफ्ट्स की बेस प्राइस 2500 और 2900 रुपए रखी है, जिससे कि आम लोग भी ई नीलामी के जरिए इन्हें खरीदने के लिए पारदर्शी तरीके से बिडिंग ( बोली लगाना) कर सकते हैं. जिन 250 गिफ्ट्स को पहले फेस में ई-ऑक्शन के जरिए उपहार पोर्टल पर नीलामी के लिए रखा जाएगा उनमें युद्धपोत भी हैं और वंदे भारत और मेट्रो के प्रतिचित्र भी शामिल हैं. नए राम मंदिर की प्रतिचित्र है और कई प्राचीन मंदिरों की तस्वीरें भी हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मानना है कि राष्ट्रपति भवन राष्ट्र का भवन है और इस E-Auction के जरिए जो राष्ट्रपति भवन के इतिहास का एक हिस्सा है, वह आम लोग हासिल कर सकें. ई-ऑक्शन के जरिए जो पैसा इकट्ठा होगा, उसे जरूरतमंद बच्चों के वेलफेयर लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

बोली लगाने के लिए इन स्टेप को करें फॉलो

  • अपना प्रोफ़ाइल विवरण दर्ज करें
  • आधार सत्यापन करें
  • अपनी पसंदीदा वस्तुओं के लिए बोली लगाएं
  • नियमित रूप से अपनी बोली की स्थिति जांचें
  • अपनी इच्छित वस्तु के लिए सबसे अधिक बोली लगाने वाला बनने का लक्ष्य रखें
  • ऑनलाइन मोड का उपयोग करके भुगतान करें

नीलामी के लिए रखे गए उपहार राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आम जनता के देखने के लिए उपलब्ध होंगे. आगंतुक https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ के जरिए संग्रहालय के लिए टिकट बुक कर सकते हैं और मंगलवार से रविवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच प्रदर्शन के लिए रखी गई वस्तुओं को देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं