
- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले
- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के अगले दिन हुई ये अहम मुलाकात
- धनखड़ के इस्तीफे से राज्यसभा के संचालन में हरिवंश की जिम्मेदारी और बढ़ी
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने मंगलवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. ये भेंट उप राष्ट्रपति और उच्च सदन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के अगले दिन हुई है. राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की गई. जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज ही स्वीकार किया है. इससे उप सभापति के तौर पर हरिवंश की जिम्मेदारी बढ़ गई है. संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और ये 21 अगस्त तक चलेगा.
मालूम हो कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा को लेकर सरकार सहमत हो गई है. ऐसे में राज्यसभा में जहां विपक्ष की आवाज लोकसभा के मुकाबले ज्यादा मजबूत है, वहां सदन के शांतिपूर्ण ढंग से संचालन की चुनौती और बढ़ गई है. मृदुभाषी हरिवंश का राज्यसभा में उप सभापति के तौर पर कार्यकाल अच्छा रहा है.
उधर, सरकार के आला सूत्रों का कहना है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव कब होगा, यह चुनाव आयोग तय करेगा. यह सरकार का कार्यक्षेत्र नहीं है. इसी सत्र में चुनाव होगा या नहीं, यह फैसला चुनाव आयोग ही करेगा. धनखड़ ने सोमवार को जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने का विपक्ष का प्रस्ताव लिया था. सरकार को इसकी जानकारी नहीं थी. सूत्रों का कहना है कि अगर सरकार को बताया गया होता तो सत्ता पक्ष के सांसद भी उस प्रस्ताव पर दस्तख़त करते.
गौरतलब है कि राज्यसभा के चेयरमैन और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात 9 बजे अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए त्यागपत्र दिया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर धनखड़ को अच्छे स्वास्थ्य का कामना की है. पीएम मोदी ने लिखा, जगदीप धनखड़ जी को देश के उप राष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश सेवा का मौका मिला. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं