Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीड़ित महिला गार्ड ने आरोपी की पिटाई कर खुद को बचाया और फिर पुलिस को खबर दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस खुद वहां नहीं गई और पीड़ित को थाने आने पर मजबूर किया।
पीड़ित महिला गार्ड ने आरोपी की पिटाई कर खुद को बचाया और फिर पुलिस को खबर दी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस खुद वहां नहीं गई और पीड़ित को थाने आने पर मजबूर किया।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गुलफाम एक ड्राइवर है और एक वकील के यहां नौकरी करता है। उस वकील का ऑफिस मॉल में ही है। गुलफाम ने महिला को बाथरूम में अकेला पाकर इसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
पीड़ित के मुताबिक आरोपी गुलफाम ने रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई।
घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस शॉपिंग मॉल में नहीं पहुंची और महिला को ही जोखिम उठाते हुए पुलिस थाने जाना पड़ा। जाहिर है पुलिस की लापवाही से लड़की की जान तक जा सकती थी, क्योंकि ऐसे केस में अक्सर आरोपी कत्ल तक पर आमादा हो जाते हैं। बहरहाल मॉल में हुई इस वारदात के बाद मॉल की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rape, Rape Attempt In Ghaziabad Mall, बलात्कार, मॉल में बलात्कार की कोशिश, गाजियाबाद में बलात्कार की घटना