विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने एनडीटीवी से कहा, "देश में अनाज का पर्याप्त स्टॉक है"

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की परेशनी, खाने का संकट से निपटने के लिए राज्य सरकारें नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड्स और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड्स का इस्तेमाल करें.

खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने एनडीटीवी से कहा, "देश में अनाज का पर्याप्त स्टॉक है"
रामविलास पासवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 17 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. इधर भारत में इस समस्या से निपटने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने NDTV से बात करते हुए कहा कि देश में 300 लाख मीट्रिक टन चावल, 235 लाख मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है. देश में अनाज की कोई कमी नहीं है पर्याप्त मात्रा में अनाज उपलब्ध है. हमें महीना में 60 लाख टन अनाज की जरूरत होती है. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़े शहरों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की परेशनी, खाने का संकट से निपटने के लिए राज्य सरकारें नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड्स और स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड्स का इस्तेमाल करें. हर ज़रूरतमंद के लिए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और उन्हें अनाज देना ज़रूरी है. राज्य सरकारें उन्हें भी खाना मुहैया कराया कराएं. 

रामविलास पासवान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण मंडियों में सब्ज़ियों का सप्लाई चैन काफी बाधित हुआ है. किसान सब्ज़ी सही तरीके से मंडी तक नहीं ला पा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान मास्क, सांइटिज़ेर्स और ज़रूरी खाने पीने का सामान महंगा न हो इस पर कड़ी नज़र रखी जा रही है

VIDEO: रामविलास पासवान ने कहा. "अपने कोटे का अनाज उठाएं राज्य"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: