विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग का डर, राजस्थान में विधायकों को जयपुर के होटल में रखेगी बीजेपी, महाराष्ट्र में भी चल रहा है खेल

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी का आरोप है कि  बीजेपी ने कुछ होटलों में कमरे बुक किए हैं. महाविकास अघाड़ी के नेता पता लगाने में लगे हुए हैं कि वे कौन से होटल हैं जिनमें बुकिंग की गई है और उसके आधार पर वे वहां नहीं जाएंगे.

राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग का डर, राजस्थान में विधायकों को जयपुर के होटल में रखेगी बीजेपी, महाराष्ट्र में भी चल रहा है खेल
जयपुर/ मुंबई:

राज्यसभा चुनावों के तहत राजस्थान और महाराष्ट्र का मुकाबला अब रोचक हो गया है. पहले राजस्थान की बात करें तो राज्यसभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में होने से 10 जून को होने वाले चुनावी मुकाबले में अब क्रॉस वोटिंग का डर मंडरा रहा  है. बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को जयपुर बुला लिया है. दोपहर तक बीजेपी विधायकों को रिसॉर्ट में रखा जाएगा. सुभाष चंद्रा के आने से तीसरी सीट के लिए लड़ाई हो रही है. वहीं कांग्रेस भी सतर्क है. कांग्रेस में शामिल सभी बीएसपी के पूर्व विधायक उदयपुर जा रहे हैं. 

वहीं महाराष्ट्र में भी राज्यसभा चुनावों से पहले की तैयारियां तेज हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की निर्दलीय और छोटे दलों से बातचीत हो रही है. आज शाम महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेताओं से उद्धव ठाकरे मिलेंगे. 8 जून तक महाविकास अघाड़ी के विधायक होटल में शिफ्ट होंगे. खरीद फरोख्त ना हो इसलिए विधायक होटल में रहेंगे. महाविकास अघाड़ी का आरोप है कि  बीजेपी ने कुछ होटलों में कमरे बुक किए हैं. महाविकास अघाड़ी के नेता पता लगाने में लगे हुए हैं कि वे कौन से होटल हैं जिनमें बुकिंग की गई है और उसके आधार पर वे वहां नहीं जाएंगे. महाविकास अघाड़ी के वरिष्ठ नेता ने ये भी आरोप लगाया है कि बीजेपी की ओर से 3-4 निर्दलीय विधायकों को केंद्रीय एजेंसियों के जरिए डराया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com