जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी सहयोगी संजय कुमार झा राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे. पार्टी सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य झा द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए जदयू के उम्मीदवार होंगे.
सूत्रों ने कहा कि इस बाबत औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी. राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के तहत बिहार की छह सीटों पर चुनाव होगा जिनमें से सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहा है.
भाजपा ने पार्टी की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख धर्मशीला गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष भीम सिंह को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढे़ं:- दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसान बोले- आज के लिए "सीजफायर", कल फिर करेंगे कोशिश
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं