राज्यसभा चुनाव में बिहार, असम और हिमाचल के कुल नौ प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं.
नई दिल्ली:
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में बिहार (Bihar) के सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. जनता दल यूनाईटेड के हरिबंश और रामनाथ ठाकुर, बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता व एडी सिंह निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुन लिए गए हैं.
असम (Aasam) की तीन राज्यसभा सींटों के लिए तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. इनमें से भुवनेश्वर कलीता बीजेपी से हैं और बीजेपी के सहयोगी बीपीएफ के बिश्वजीत डाइमरी हैं. तीसरे सदस्य अजीत कुमार भुयान निर्दलीय हैं और उन्हें कांग्रेस व एआईयूडीएफ का समर्थन हासिल है.
हिमाचल प्रदेश से बीजेपी की इंदु गोस्वामी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं