विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

Rajya Sabha Election 2022: आज कब होगी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, कब आएंगे नतीजे, कैसे देखें लाइव अपडेट? जानें सबकुछ

Rajya Sabha Election 2022:5 राज्यों की 57 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में आज  हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीट के लिए ही चुनाव होंगे, क्योंकि उम्मीदवारों की संख्या चुनाव वाली सीट से अधिक है.

Rajya Sabha Election 2022: आज कब होगी राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग, कब आएंगे नतीजे, कैसे देखें लाइव अपडेट? जानें सबकुछ
जिस तरह लोकसभा भंग हो सकती है, उस तरह राज्यसभा भंग नहीं हो सकती है. ये स्थाई सदन है.
नई दिल्ली:

Rajya Sabha Election 2022: Date, Time, Result: चार राज्यों की राज्यसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहे हैं. दरअसल राज्यसभा के 57 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इन सीटों पर 10 जून को मतदान कराने का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से किया गया था. हालांकि 15 राज्यों की 57 में से 41 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. ऐसे में आज  हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 16 सीटों के लिए ही चुनाव होंगे. यहां उम्मीदवारों की संख्या चुनाव वाली सीटों से अधिक है.

Rajya Sabha polls: Date,Time, Live streaming And Results (राज्यसभा चुनाव: तिथि, समय, लाइव स्ट्रीमिंग और परिणाम)

राज्यसभा चुनाव लाइव स्ट्रीमिंग को आप NDTV इंडिया पर देख सकते हैं. चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट (LIVE Updates on Rajya Sabha Election 2022)  इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.  राज्यसभा चुनाव और परिणाम का सीधा प्रसारण राज्यसभा के आधिकारिक चैनल पर भी देख सकते हैं.

आइए जानते हैं कि वोटिंग कितने बजे शुरू होगी और इसके नतीजे कब तक आएंगे.

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग कब शुरू होगी

राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग 9 बजे शुरू होगी और राज्य के विधायक अपना मतदान डालेंगे. 4 बजे तक मतदान खत्म हो जाएगा, इसके बाद मतगणना होगी. जिसके बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

किन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला

महाराष्ट्र

6 सीटों के लिए महाराष्ट्र के उम्मीदवार हैं - पीयूष गोयल (भाजपा), अनिल बोंडे (भाजपा), धनंजय महादिक (भाजपा), संजय राउत (शिवसेना), संजय पवार (शिवसेना), इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस), और प्रफुल पटेल ( एनसीपी).

राजस्थान

4 सीटों के लिए राजस्थान के उम्मीदवार हैं - घनश्याम तिवारी (भाजपा), रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस), मुकुल वासनिक (कांग्रेस), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस), और सुभाष चंद्र (निर्दलीय).

कर्नाटक

4 सीटों के लिए कर्नाटक के उम्मीदवार हैं - निर्मला सीतारमण (भाजपा), जग्गेश (भाजपा), लहर सिंह सिरोया (भाजपा), जयराम रमेश (कांग्रेस), मंसूर अली खान (कांग्रेस), और कुपेंद्र रेड्डी (जेडीएस).

हरियाणा

2 सीटों के लिए हरियाणा के उम्मीदवार हैं - अजय माकन (कांग्रेस), कृष्ण पाल पंवार (भाजपा), और कार्तिकेय शर्मा (निर्दलीय)।

VIDEO: राज्यसभा चुनाव : अनिल देशमुख और नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत, नहीं दे पाएंगे वोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com