विज्ञापन

12 बजे पुलिस को कॉल, सुसाइड नोट... कमला पसंद, राजश्री पान मसाला परिवार की बहू के सुसाइड केस में 5 बड़े अपडेट

राजश्री और कमला पसंद पान मसाला ब्रांड के मालिक की बहू ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

12 बजे पुलिस को कॉल, सुसाइड नोट... कमला पसंद, राजश्री पान मसाला परिवार की बहू के सुसाइड केस में 5 बड़े अपडेट
rajshree kamala pasand owner
नई दिल्ली:

कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया के खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के वसंत विहार इलाके की इस घटना में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को 12 बजे पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है. हालांकि सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया गया है.

15 साल पहले शादी

  • दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे से शादी हुई थी. दोनों का 14 वर्ष का एक बेटा है.
  • सुसाइड नोट में किसी को जिम्मेदारी नहीं ठहराया गया है. सूत्रों का कहना है कि पारिवारिक वजहों को लेकर वो काफी दिनों तनाव में थीं. 
  • दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर चौरसिया के बेटे से शादी हुई थी. यानी शादी के 15 साल हो गए
  • दिल्ली पुलिस दीप्ति का पोस्टमार्टम करा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नई जानकारी सामने आ सकती है.
  • पुलिस परिवार के सदस्यों से तहकीकात कर रही है. लेकिन अभी तक इस पर कोई जानकारी नहीं दी

ये भी पढ़ें- कमला पसंद, राजश्री पान मसाला मालिक की बहू ने किया सुसाइड, दो शादियों की बात, एक पत्नी है हीरोइन

rajshree kamala pasand

rajshree kamala pasand

वसंत विहार पुलिस इसकी जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, दीप्ति का शव फंदे से लटका पाया गया. कमला पसंद, राजश्री जैसे पान मसाला ब्रांड के केपी ग्रुप का बिजनेस कानपुर, दिल्ली से लेकर कोलकाता मुंबई तक फैला हुआ है.पुलिस परिवार के सदस्यों से तहकीकात कर आगे जानकारी दे सकती है.

मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद के मालिक का कारोबार कानपुर से शुरू किया था. गुटखा कारोबार शिखर पर पहुंचने के पहले चार दशक पहले की बात है कि वो गुमटी में पान मसाला बेचा करते थे. आज इस कंपनी का बिजनेस अरबों रुपये में है. उनके पान मसाला गुटखे के कई बड़े ब्रांड हैं. कमला कांत चौरसिया ने 1980-85 के दौरान पान मसाला का कारोबार प्रारंभ किया था.काहू कोठी से शुरू पान मसाला के इस कारोबार में परिवार के अन्य सदस्य भी जुड़े.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com