- नई दिल्ली में 10 से 18 जनवरी 2026 तक 53वां विश्व पुस्तक मेला भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा
- इस वर्ष की थीम "भारतीय सैन्य इतिहास : शौर्य एवं प्रज्ञा@75" स्वतंत्रता के 75 वर्षों को समर्पित है
- मेले का उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे जिसमें कतर और स्पेन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे
World Book Fair 2026: 08 जनवरी, 2026 किताबों के शौकीनों के लिए साल का सबसे बड़ा उत्सव आ गया है. विश्व का सबसे बड़ा बी2सी (B2C) पुस्तक मेला, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला (NDWBF) 2026, अपने 53वें संस्करण के साथ राजधानी के भारत मंडपम में दस्तक दे रहा है. 10 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में इस बार ज्ञान, शौर्य और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. मेले का उदघाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे. उनके साथ कतर और स्पेन के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे ने कहा, "हमने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए हैं और अपनी सशस्त्र सेनाओं को नमन करते हुए इस बार के पुस्तक मेले की थीम “भारतीय सैन्य इतिहास : शौर्य एवं प्रज्ञा@75” रखी गई है. स्वतंत्रता के बाद से भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के साहस, बलिदान और राष्ट्र-निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति यह श्रद्धांजलि है."

'जेन-जी के लिए एंट्री फ्री'
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के निदेशक युवराज मलिक ने कहा, “हम पुस्तकों के साथ नए साल की शुरुआत कर रहे हैं. इस बार इसका स्वरूप उल्लेखनीय रूप से विशाल है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, युवाओं, जिन्हें हम जेन-जी कहते हैं, को किताबों से जोड़ने के लिए मेले में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है. पुस्तक मेले के अंदर होने वाली किस भी गतिविधि के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ेगा. हम साहित्य, संस्कृति और पुस्तकों का उत्सव मनाने के लिए सभी को आमंत्रित कर रहे हैं.“
इस बार क्या है खास?
प्रो मिलिंद सुधाकर मराठे ने बताया, "इस साल मेले की सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि एंट्री पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है. राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (NBT) ने 'शिक्षा और ज्ञान सबके लिए' के अपने संकल्प को दोहराते हुए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है."
भारतीय सैन्य इतिहास की सजी थीम
मेले का मुख्य आकर्षण 1000 वर्ग मीटर में फैला थीम पवेलियन होगा. यहां आप भारतीय सेना के साहस की 360-डिग्री यात्रा कर सकेंगे. अर्जुन टैंक, INS विक्रांत और तेजस के मॉडल के साथ जनरल वी.के. सिंह और मेजर जनरल इयान कार्डोजो जैसे सैन्य दिग्गज युवाओं से बातचीत कर सकेंगे.
पुस्तक मेले की जानकारी-
कब: 10 से 18 जनवरी, 2026
कहां: भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली
समय: सुबह 11:00 से रात 8:00 बजे तक
एंट्री: मुफ्त
सितारों से सजेगी शाम
सिर्फ किताबें ही नहीं, यहां मनोरंजन और वैचारिक चर्चाओं का भी तड़का लगेगा. सेलेब्रिटी गेस्ट की बात करें तो पीयूष मिश्रा, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी जैसे नाम चर्चाओं में शामिल होंगे.वहीं, म्यूजिक और मस्ती के लिए ग्रैमी विनर रकी केज की परफॉरमेंस और भारतीय सेना के बैंड्स की धुनों से शामें गुलजार रहेंगी.
बच्चों के लिए किड्स एक्सप्रेस (हॉल-6)
बच्चों के लिए हॉल नंबर 6 में बाल मंडपम बनाया गया है. यहां स्टोरीटेलिंग, वैदिक गणित, कठपुतली शो और क्रिएटिव वर्कशॉप्स बच्चों को गैजेट्स की दुनिया से निकालकर किताबों की दुनिया में ले जाएंगी.
अगर आप ई-बुक्स के शौकीन हैं, तो राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय के जरिए 6,000 से ज्यादा डिजिटल किताबें मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. तो देर किस बात की. अपनी विशलिस्ट तैयार कर लीजिए और पहुंच जाइए साहित्य के इस सबसे बड़े समर में.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं