नई दिल्ली:
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार रात उस भारतीय सैनिक के परिवार से बात की, जिसके पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सुनकर उसकी दादी की मृत्यु हो गई है. गृह मंत्री ने चंदू बाबूलाल चौहान की दादी के निधन की खबर सुनने के बाद चौहान के परिवार के सदस्यों को फोन किया. चंदू बाबूलाल चौहान महाराष्ट्र के धुले से हैं.सूत्रों ने बताया कि चंदू की दादी ने जब यह खबर सुनी कि चंदू को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया है, तो उन्हें सदमा लग गया और उनकी मौत हो गई. सिंह ने चंदू के परिजनों को यह आश्वासन दिया कि सरकार चंदू को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने का भरसक प्रयास कर रही है.भारतीय सेना के सूत्रों ने कल बताया था कि 37 आरआर से एक सैनिक गलती से नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ चला गया. इस मामले में पाकिस्तान को डीजीएमओ द्वारा हाटलाइन पर सूचित किया गया है.सेना के अनुसार, राष्ट्रीय राइफल्स का चंदू चौहान सर्जिकल हमले का हिस्सा नहीं था.यह आर्मी पोस्ट पर ड्यूटी पर था और गलती से एलओसी के पार चला गया था.वैसे, सेना के सूत्र बताते हैं कि दोनों देशों के सैनिकों का राह भटककर दूसरे के क्षेत्र में चला जाना कोई नई बात नहीं है. इसका कारण एलओसी के आसपास एक जैसे जंगल और पहाड़ होना है. दोनों देशों की होने वाली बैठक में यह मुद्दे उठाए जाते हैं और उसके बाद सैनिकों को लौटा दिया जाता है, लेकिन सर्जिकल हमले के चलते यह मामला कुछ पेचीदा हो गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय सैनिक, चंदू बाबूलाल चौहान, भारतीय सेना, 37 आरआर, सर्जिकल स्ट्राइक, एलओसी, पीओके, Home Minister Rajnath Singh, Chandu Babulal Chohan, Indian Army, Indian Soldier, 37 RR, Line Of Control (LoC), DGMO India-Pak, Surgical Strikes, PoK