केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ बैठक कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, मैंने मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने मुझे हालात के बारे में बताया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, मैं मुख्यमंत्री के साथ श्रीनगर में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने जाने वाला था, लेकिन खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम नहीं था।
राज्य में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन के कारण राज्य में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सामरिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजगार शनिवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा। राजनाथ के साथ केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मामलों के मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं