रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में हाल में हुए आतंकी हमलों (Rajnath Singh On Jammu Kashmir Terrorist Attack) को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है. सुरक्षा बल आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. रक्षा मंत्री ने दावा किया कि घाटी में पहले की तुलना में हमलों में कमी आई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, "यह मुद्दा सुरक्षा में चूक का नहीं है. हमले पहले की तुलना में कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें-श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 CRPF जवानों समेत 4 घायल
जम्मू-कश्मीर में हुए हमले दुर्भाग्यपूर्ण
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं, ऐसा मौका आएगा जब जम्मू-कश्मीर से आतंकी गतिविधियां खत्म हो जाएंगी और जम्मू-कश्मीर का तेजी से विकास होगा." उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए हमले दुर्भाग्यपूर्ण थे, हमारे सुरक्षा बल भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, इतने सारे आतंकवादी मारे गए हैं."
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर मुठभेड़ हो रही है. श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवानों समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं. वहीं बांदीपोरा जिले में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया.
नहीं थम रहे आतंकी हमले, मजदूरों को बना रहे निशाना
बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में शुक्रवार को आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी लोगों पर फायरिंग कर दी.सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. आतंकियों ने आज बडगाम जिले के मगाम इलाके के मजहामा में आज दो मजदूरों पर फायरिंग कर दी. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
- 29 अक्टूबर को, सेना के काफिले पर हमले के बाद, सुरक्षा बलों ने अखनूर में एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया.
- 20 अक्टूबर को, गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय हाईवे पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर छह मजदूरों की हत्या कर दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं