पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हुए स्ट्राइक के बाद पूरी दुनिया की नजर इस समय भारत पर है. भारत सेना ने जिस तरीके से पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया, वो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. बिना पाकिस्तान की सीमा में गए भारतीय सशस्त्र बलों ने 100 किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इस कार्रवाई के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कल रात भारतीय सेनाओं ने अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए नया इतिहास रचा है. भारतीय सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है. जो टारगेट तय किए थे, उसे सटीकता के साथ उन्होंने ध्वस्त किए.
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि किसी भी नागरिक ठिकाने को जरा भी प्रभावित न होने देने की संवेदनशीलता भी सेना ने दिखाई. एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवीयता भारतयी सेना के जवानों ने दिखाई है. मैं अपने सेना के जवानों को पूरे देश की तरफ से साधुवाद देता हूं.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO(सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊँचा किया है... कल रात भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक… pic.twitter.com/2iteZkfKcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
किसी भी नागरिक ठिकाने को प्रभावित नहीं होने दिया गयाः राजनाथ सिंह
दिल्ली में BRO (सीमा सड़क संगठन) के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने सभी भारतवासियों का मस्तक ऊँचा किया है... हमने जो लक्ष्य तय किए थे उन्हें सटीकता के साथ ध्वस्त किया है और किसी भी नागरिक ठिकाने को प्रभावित न होने देने की संवेदनशीलता भी हमारी सेना ने दिखाई है.
जिन्ह मोहि मारा, ते मैं मारे... हनुमान जी आदर्श के साथ दिया जवाब
अपने इसी संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हनुमान जी को भी याद किया. उन्होंने कहा, "हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते हुए किया था- जिन्ह मोहि मारा ते मैं मारे. हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा. रक्षा मंत्री ने फिर से साफ किया कि इस कार्रवाई में केवल आतंकियों को निशाना बनाया गया.
अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब दियाः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए अपने ‘Right to respond' का इस्तेमाल किया है. हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है. आतंकियों के हौंसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज़ उनके कैंपस और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है. मैं हमारी आर्म्ड फोर्स के शौर्य को नमन करता हूँ.
यह भी पढ़ें - भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से चकरा गया पाकिस्तान, क्या हैं वे 5 बातें जो अब वो कर सकता है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं