विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2024

राजनाथ सिंह के पास 3.11 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति, लेकिन कोई वाहन नहीं

हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह के पास 75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये नकद हैं. राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपये से अधिक है.

राजनाथ सिंह के पास 3.11 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति, लेकिन कोई वाहन नहीं
राजनाथ सिंह ने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवर्तमान सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. सिंह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट का प्रतिनिधित्व कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किया करते थे.

नामांकन के समय दिए गये शपथपत्र के अनुसार, सिंह फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया मंच के सक्रिय उपयोगकर्ता हैं तथा उनकी एक वेबसाइट भी है.

हलफनामे के अनुसार केंद्रीय मंत्री के पास कोई वाहन नहीं है, लेकिन उनके पास एक रिवॉल्वर (खरीद मूल्य 10,000 रुपये) और एक दुनाली बंदूक (10,000 रुपये की खरीद कीमत) है. इसके अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है. इसमें कहा गया कि राजनाथ सिंह के पास 3.11 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति है और उनकी पत्नी के पास 90.71 लाख रुपये की चल संपत्ति के अलावा 52.50 लाख रुपये मूल्य का 750 ग्राम सोना तथा 9.37 लाख रुपये से अधिक कीमत की 12.50 किलोग्राम चांदी है.

हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह के पास 75,000 रुपये और उनकी पत्नी के पास 45,000 रुपये नकद हैं. राजनाथ सिंह और उनकी पत्नी की चल संपत्ति की कुल कीमत 4.02 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अनुसार राजनाथ सिंह के पास चंदौली जिले के पांच गांवों में 1.47 करोड़ रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में 1.87 करोड़ रुपये के घर के रूप में अचल संपत्ति है तथा पत्नी के पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.

चुनावी हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह पर कोई देनदारी नहीं है. सिंह ने 1971 में गोरखपुर विश्वविद्यालय से एमएससी की है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंह ने समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा और 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी को हराया था.

वर्ष 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले राजनाथ सिंह ने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत लखनऊ में 20 मई को मतदान होगा, जहां से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा (लखनऊ मध्य से विधायक) को मैदान में उतारा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com