विज्ञापन
Story ProgressBack

कहां है घर का चिराग? : राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे के बाद से पूछ रहा है परिवार 

गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे के बाद कुछ परिजनों को अब भी अपनों की तलाश है. ऐसी ही एक कहानी नीरव बोरसानिया की हैं, जिन्‍हें हादसे के 60 घंटे बाद भी ढूंढा नहीं जा सका है.

Read Time: 3 mins
कहां है घर का चिराग? : राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे के बाद से पूछ रहा है परिवार 
बोरसानिया परिवार 20 साल के नीरव बोरसानिया की तलाश में जुटा है.
नई दिल्‍ली:

गुजरात के राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे (Rajkot Game Zone Fire Tragedy) के बाद हर गुजरते दिन के साथ दुख और असहनीय पीड़ा की कहानियां लगातार हमारे सामने आ रही हैं. टीआरपी गेम जोन में लगी आग के कारण 28 लोगों की मौत हो गई थी और कई परिवारों ने अपने सदस्‍यों को खो दिया था. साथ ही एक परिवार ऐसा भी है, जो हादसे के बाद से ही अपने घर के इकलौते चिराग को ढूंढ रहा है. हालांकि हादसे को 60 से ज्‍यादा घंटे होने के बावजूद उसका पता नहीं चल रहा है. 

राजकोट के अमृतवाटिका में रहने वाला बोरसानिया परिवार 20 साल के नीरव बोरसानिया की तलाश में जुटा है. बोरसानिया कंप्‍यूटर इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर के विद्यार्थी हैं. हादसे के दिन बोरसानिया अपने दोस्‍त प्रियांक पटेल के साथ टीआरपी गेम जोन में शाम करीब 5 बजे पहुंचे थे. 

दोस्‍त के साथ मस्‍ती कर रहे थे बोरसानिया 

बोरसानिया अपने दोस्‍त के साथ यहां पर मस्‍ती कर रहे थे. उन्हें वहां पर पहुंचे कुछ ही समय हुआ था कि टीआरपी गेम जोन में आग लग गई थी. लोग आग से बचने के लिए सोच ही रहे थे कि अचानक से आग पूरे जोन में फैल गई.

अगले दिन जूनागढ़ घूमने जाने था प्‍लान 

नीरव के चाचा निलेश बोरसानिया और पिता रसिक ने एनडीटीवी से  बातचीत की और बताया कि वे दोनों अगले दिन जूनागढ़ घूमने जाने वाले थे और गेम जोन में कुछ वक्‍त के लिए घूमने गए थे. 

इस हादसे को 60 घंटे से भी ज्‍यादा का वक्‍त बीत चुका है और नीरव कहां है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. इसे लेकर परिवार बेहद चिंतित है और हर तरीके से नीरव को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. 

पुलिस ने मुख्‍य आरोपी को किया गिरफ्तार 

उधर, इस हादसे के मुख्‍य आरोपी धवल ठक्‍कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, ठक्‍कर को बनासकांठा पुलिस ने आबू रोड से गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं कोर्ट ने पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हादसे के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को लेकर स्‍वत: संज्ञान लिया है. वहीं राज्‍य सरकार ने 7 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें :

* "4 साल से चल रहा था तो क्या सो गए थे" : राजकोट हादसे पर नगर निगम को हाईकोर्ट की फटकार
* एक हफ्ते पहले हुई शादी, क्‍या पता था यहीं तक था साथ... राजकोट गेमिंग जोन हादसे में गई पति-पत्‍नी की जान
* "पहली मंजिल से कूद गया" : गुजरात के गेमिंग जोन में लगी आग से सरवाइवर ने इस तरह बचाई खुदकी जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरी टी-शर्ट परेशां-परेशां चेहरा, देखिए जब पेशी के लिए अदालत पहुंचे केजरीवाल
कहां है घर का चिराग? : राजकोट गेमिंग जोन आग हादसे के बाद से पूछ रहा है परिवार 
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Next Article
यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी को बनाया गया सिपाही, महिला कांस्टेबल के साथ होटल में पकड़े जाने के बाद हुआ डिमोशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;