विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

शॉर्ट सर्किट के कारण रोडवेज की बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित

शॉर्ट सर्किट के कारण रोडवेज की बस में लगी आग, यात्री सुरक्षित
बस में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है (फाइल फोटो)
जयपुर: जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटपूतली थाना क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज की एक बस में आग लग गई. आग से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ.

थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप ने बताया कि दिल्ली से जयपुर आ रही राजस्थान रोडवेज की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. बस चालक ने तुरंत बस को रोक लिया और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया. उन्होंने बताया कि आग पर दमकल वाहनों ने काबू पाया. यात्रियों को एक अन्य बस से जयपुर भेजा गया. बस में करीब 25 यात्री सवार थे.

वहीं, राजस्थान यातायात विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है. आग की वजहों को अभी स्पष्ट नहीं किया जा सकता.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajasthan Transport Bus, राजस्थान रोडवेज, Kotputli, कोटपूतली, Delhi-Jaipur Highway, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग, थाना प्रभारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com