विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

जैसलमेर में धमाके की आवाज को लेकर दहशत में लोग, 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गई

जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के किता और बड़ोडागाव के बीच किसी वस्तु के गिरने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. 

जैसलमेर में धमाके की आवाज को लेकर दहशत में लोग, 40 किलोमीटर दूर तक सुनी गई
प्रतीकात्मक तस्वीर
जैसलमेर:

राजस्थान के जैसलमेर में आसमान से खगोलीय पिंड के गिरने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार इस वस्तु के गिरने की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनने को मिली.  घटना की सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है. अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने आवाज सुनने की पुष्टि की है. बताया गया कि जैसलमेर के आस-पास 40 किलो मीटर तक धमाके जैसी यह आवाज सुनी गई.

जानकारी के अनुसार जैसलमेर के सदर थाना क्षेत्र के किता और बड़ोडागाव के बीच किसी वस्तु के गिरने की बात कही जा रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की तरफ से अब तक इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: