विज्ञापन

उदयपुर के फार्म हाउस में विशालकाय अजगर पर आ पड़ी आफत, VIDEO देख याद आ जाएगा एनाकोंडा

उदयपुर के फार्म हाउस में एक 8 से 10 फीट लंबा अजगर प्लास्टिक की जाली में फंस गया. अगर समय पर अजगर को बचाया ना जाता तो दम तोड़ देता.

उदयपुर के फार्म हाउस में विशालकाय अजगर पर आ पड़ी आफत, VIDEO देख याद आ जाएगा एनाकोंडा
उदयपुर में अजगर पर आ पड़ी आफत, जानें क्या हुआ

उदयपुर के करीब कालारोही के कस्बे में एक अजगर ही आफत में फंस गया. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बड़ा अजगर प्लास्टिक की जाली में फंसा है, जिसे पक्षियों से घरों और फसलों की सुरक्षा में लगाया जाता है.जाली में फंसे अजगर के रेस्क्यू टीम ने आजाद करवाया. अजगर की तस्वीर देखेंगे तो आपको एनाकोंडा फिल्म याद आ जाएगी. फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे विशालकाय एनाकोंडा पूरा का पूरा इंसान निगल जाता था. जो सिहरन आपको फिल्म देखने के दौरान महसूस हुई, वही इस अजगर का वीडियो देखकर लोगों को महसूस हो रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

रेस्क्यू करने वाले चमन सिंह ने बताया कि उदयपुर शहर के करीब कालारोही के जंगल में एक फार्म हाउस है. वहां से कॉल आया कि अजगर है. वहां पहुंचे तो देखा कि 8 से 10 फीट लंबा अजगर बुरी तरह से पक्षियों को दूर रखने के लिए लगाई गई प्लास्टिक की जाली में फंसा हुआ.

रेस्क्यू टीम ने मशक्कत के बाद जाली से अजगर को आजादा करवाया गया और जंगल में छोड़ा. उन्होंने ये भी बताया कि अजगर को नहीं निकालते तो वहीं दम तोड़ देता. उसको कई जगह चोट भी लगी है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के चंद्र विहार में मंगलवार रात को एक बहुत बड़ा अजगर दिखाई दिया था. इस वजह से लोगों की भीड़ उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गई. दिल्ली जैसे शहर में इतना विशाल अजगर दिखना कोई सामान्य बात नहीं थी. इसका वीडियो वायरल हुआ तो देखने वाले हैरान हो गए कि इतना बड़ा अजगर. रात के समय दिखे इस अजगर को लेकर इलाके के लोगों में डर का मौहाल पैदा हो गया था. ( दिल्ली में दिखे अजगर से जुड़ी खबर और वीडियो)

(विपिन सोलंकी की रिपोर्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
VIDEO: तेरी वर्दी उतरवा दूंगा... पार्षद ने दी धमकी और आपा खोए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
उदयपुर के फार्म हाउस में विशालकाय अजगर पर आ पड़ी आफत, VIDEO देख याद आ जाएगा एनाकोंडा
सोनभद्र में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, मालगाड़ी का इंजन और बोगी पटरी से उतरे
Next Article
सोनभद्र में भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन, मालगाड़ी का इंजन और बोगी पटरी से उतरे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com