विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2015

राजस्‍थान : हाईटेंशन तार से सटी बारात ले जा रही बस, 15 की झुलसकर मौत

राजस्‍थान : हाईटेंशन तार से सटी बारात ले जा रही बस, 15 की झुलसकर मौत
टोंक: राजस्थान के टोंक जिले में बारातियों को ले जा रही एक निजी बस के हाईटेंशन तार के संपर्क में आ जाने से 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग झुलस गये।

जिला कलेक्टर रेखा गुप्ता के मुताबिक बिजली के झूल रहे तारों से बस के छू जाने से बस में करंट आ गया, जिससे पंद्रह बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पच्चीस झुलसे लोगों का टोंक, मालपुरा और अन्य सरकारी अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बस में बिजली के करंट से लोगों के मरने पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवदेना व्यक्त की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजे को दुखद घटना की जानकारी मिलते ही गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया, स्वायत्त शासन मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, कृषिमंत्री प्रभू लाल सैनी, ऊर्जामंत्री पुष्पेंद्र सिंह और जयपुर से वरिष्ठ चिकित्सकों की मेडिकल टीम के के साथ घटना स्थल पर भेजा है।

ऊर्जा विभाग ने इस हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। जिला कलेक्टर, पुलिस अघीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajasthan, Tonk District, High-tension Wire, Rajasthan Police, राजस्‍थान, टोंक जिला, हाईटेंशन बिजली का तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com