विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From May 04, 2023

राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने बताया कि थर्मल प्लांट की राख से भरा ट्रक अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था, दूदू क्षेत्र के रामनगर के पास आगे का टायर फटने से यह अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही कार पर पलट गया.

Read Time: 3 mins
राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर ग्रामीण के दूदू थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें तीन बच्चे एवं दो महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस उपनिरीक्षक राकेश ने बताया कि यह हादसा राजमार्ग पर रामनगर इलाके में दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि एक टैंकर टायर फटने से अनियंत्रित होकर पास से गुजर रही कार पर पलट गया.

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने बताया कि थर्मल प्लांट की राख से भरा ट्रक अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था, दूदू क्षेत्र के रामनगर के पास आगे का टायर फटने से यह अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर कूदकर सामने से आ रही कार पर पलट गया.

उन्होंने बताया कि जयपुर से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर ट्रक के टायर व अन्य साक्ष्य एकत्र कर हादसे के वास्तविक कारण का पता लगा रही है. पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि इससे कार में नौ लोग सवार थे. हादसे में एक दंपती समेत सात लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

उन्होंने बताया कि वहीं एक गंभीर बच्चे का उपचार जारी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है. इस संबंध में टैंकर चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दूदू के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कार में सवार लोग फागी से जियारत करने अजमेर जा रहे थे.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड ने घटना पर दुख जताया है. ओम बिरला ने ट्वीट में कहा ‘‘जयपुर के दूदू में हुए भीषण सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. असीम पीड़ा की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. हादसे में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''

राठौड ने ट्वीट में कहा, ‘‘जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में कई लोगों के जान गंवाने का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने का संबल प्रदान करें. मैं हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''

ये भी पढ़ें:- 
मणिपुर में हिंसा के बाद आर्मी का फ्लैग मार्च, 8 जिलों में कर्फ्यू, गृह मंत्री अमित शाह ने CM से की बात
भीड़ की हिंसा के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
आतंकवादियों ने पिछले महीने से बदला पैटर्न? जानें कठुआ में कैसे हुआ हमला और अब क्या हैं हालात
राजस्थान: भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल
'पापा को तो हादसे का भी नहीं पता, वो 2 KM दूरे थे': पिता की रिहाई की गुहार लगाती बेटी का दर्द
Next Article
'पापा को तो हादसे का भी नहीं पता, वो 2 KM दूरे थे': पिता की रिहाई की गुहार लगाती बेटी का दर्द
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;