विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

राजा मर्डर केस: मेघालय पुलिस को मिली सोनम की 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड

पुलिस को ये पता चल गया था कि सोनम जिंदा है और राजा रघुवंशी की हत्या में उसका हाथ हो सकता है. सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि वह राज कुशवाहा से बात कर रही थी. दोनों का अफेयर चल रहा था.

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश):

पति राजा रघुवंशी की हत्या की आरोपी सोनम को अदालत ने मेघालय पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया है. अब मेघालय पुलिस सोनम को अपने राज्य ले जाएगी. मेघालय पुलिस उसे पटना के रास्ते शिलांग ले जाएगी. इससे पहले उसे मेडिकल के लिए गाजीपुर अस्पताल ले जाया गया. जहां मेडिकल के बाद ट्रांजिट रिमांड के लिए सोनम को कोर्ट में किया गया.

  • पुलिस सोनम रघुवंशी को मेडिकल जांच के लिए वन स्टॉफ सेंटर से जिला अस्पताल ले गई.
  • इसके बाद मेघालय पुलिस ट्रांजिट रिमांड के लिए लेकर जाएगी.
  • इससे पहले सोनम को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी.

सोनम से मिलने आज उसका भाई गोविंद पहुंचा. गोविंद ने कहा कि उसकी बहन बेकसूर है. मामले की जांच होनी चाहिए. अगर बहन दोषी निकले तो फांसी की सजा दे दीजिए.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं इससे पहले राजा रघुवंशी की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आई, जिसमें सिर पर आगे और पीछे से दो वार किए गए.

पुलिस की मानें तो जब इस मामले की जांच की जा रही थी, उस दौरान पुलिस को ये पता चल गया था कि सोनम जिंदा है और राजा रघुवंशी की हत्या में उसका हाथ हो सकता है. सोनम की कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि वह राज कुशवाहा से बात कर रही थी. दोनों का अफेयर चल रहा था.

टेक्निकल सर्विलांस और कई जगहों की सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची. वहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया. सोनम ने गाज़ीपुर में सरेंडर किया. पांचवें आरोपी आनंद को सागर से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम को रविवार-सोमवार देर रात पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनम रघुवंशी रविवार-सोमवार देर रात गाजीपुर काशी ढाबा पहुंची थी. जहां ढाबा मालिक साहिल यादव से फोन लगाने की गुहार लगाई. फिर पुलिस को सूचना देने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार किया गया. साहिल ने बताया कि सोनम रघुवंशी रात करीब 1 बजे उनके ढाबे पर पैदल आई और फोन मांगकर अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई. साहिल ने उसे फोन दिया, जिसके बाद सोनम ने अपने भाई गोविंद से बात की और फफक-फफक कर रोने लगी.

मीडिया से ढाबा मालिक ने कहा कि सोनम परिवार के साथ बातचीत के दौरान रोने लगी थी. वह इस स्थिति में नहीं थी कि अपने परिवार से बात कर पाती. फिर मैंने उससे पानी लाकर दिया और एक जगह पर आराम करने के लिए कहा. इसके बाद मैंने सोनम के परिवार से बात की और उसके बारे में पूरी जानकारी साझा की.

Latest and Breaking News on NDTV
ढाबा मालिक के अनुसार, सोनम के परिवार ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, "इसके बाद मैंने पुलिस को सूचित किया, जिसके परिणामस्वरूप सोनम को गाजीपुर में गिरफ्तार किया गया. पुलिस के आने से पहले सोनम ने बताया था कि हाल ही में मेरी शादी हुई थी, पति संग मेघालय हनीमून पर गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में गहना चोरी के दौरान बदमाशों से बचाव के दौरान उसके पति को मार दिया गया. उन्हें नहीं पता है कि वह गाजीपुर कैसे आईं."

वहीं, विपिन रघुवंशी (राजा रघुवंशी के भाई) ने कहा कि सोनम को लेकर ऐसी खबरें सामने आई हैं और ईमानदारी से कहूं तो हम सभी हैरान हैं, क्योंकि हमने पहले कभी ऐसी खबर नहीं सुनी थी. इस कहानी में एक नया मोड़ आया है. अब तक हम सोनम की तलाश कर रहे थे और अब सोनम मिल गई है. हमें शक है कि इसमें कोई शामिल हो सकता है. मेघालय पुलिस के अनुसार तो सोनम ही इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. हम चाहते हैं कि अगर उसे मेघालय लाया जाता है और जांच होती है तो हमें भी बुलाया जाए. हम लोग भी सोनम से पूछना चाहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com