विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2025

राजा रघुवंशी मर्डर: गिरफ्तार सोनम ने पति की हत्या को लेकर दिया पहला बयान, जानें क्या कहा

राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है.

नई दिल्ली:

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में पहली बार आरोपी पत्नी सोनम का बयान सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में उसने बताया है कि उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या की है और उसका तो अपहरण कर लिया गया था. सोनम ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या के बाद बदमाशों ने मुझे अगवा किया और एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में कार में बैठाकर एक ढाबे पर छोड़ दिया.

हालांकि मेघालय पुलिस का कहना है कि हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या में उनकी पत्नी सोनम कथित रूप से शामिल थी, जिसने वहां भाड़े के हत्यारे बुलाए थे. मेघालय पुलिस ने हत्याकांड के चार संदिग्धों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV
सोनम को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है. उसके साथ आरोपी राज कुशवाहा, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आकाश राजपूत को भी पुलिस ने धर दबोचा है. राज और विशाल इंदौर तथा आकाश ललितपुर (यूपी) का रहने वाला है. चौथा आरोपी सोमवार को सागर जिले के बीना से पकड़ा गया.

मेघालय पुलिस के इस खुलासे के बाद राजा रघुवंशी के परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई है, जबकि सोनम के पिता ने अपनी बेटी को बेगुनाह बताते हुए हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है.

सोनम के कहने पर हनीमून के लिए मेघालय गया था राजा रघुवंशी

इधर राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी का कहना है कि मेरा बेटा सोनम के कहने पर ही उसके साथ मेघालय घूमने गया था. वह इतनी जल्दी हनीमून पर नहीं जाना चाहता था. मेरे बेटे ने मुझे बताया था कि सोनम ने मेघालय की यात्रा का टिकट बुक करा लिया है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे ने मुझे यह भी बताया था कि सोनम ने मेघालय से दोनों की वापसी का टिकट बुक नहीं कराया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोनम को पुलिस ने गाजीपुर में किया गिरफ्तार

मेघालय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com