मस्जिदों पर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे हनुमान जयंती के दिन आरती में शामिल होंगे. हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को पुणे के खालकर चौक मारुती मंदिर में एक कार्यक्रम रखा गया है और इस दौरान राज ठाकरे महाआरती करने वाले हैं. मनसे ने इस महाआरती के लिए पोस्टर भी जारी कर दिए हैं. खास बात है कि पोस्टर पर राज ठाकरे को 'हिंदुजननायक' बताया गया है. एम एन एस मुंबई और ठाणे के बाद अब पुणे में भी हनुमान चालीसा आंदोलन तेजी से कर रही हैं. बता दें कि 16 अप्रैल यानी कल हनुमान जयंती है.
प्रदेश सचिव ने पार्टी से किया किनारा
मस्जिदों में से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश सचिव इरफान शेख ने गुरुवार को अपने पद को छोड़ दिया है. इरफान शेख ने कहा कि उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकरों को हटाने की वकालत पर कायम रहने के कारण पार्टी छोड़ दी है. ठाकरे को लिखे एक पत्र में शेख ने कहा कि वह ‘‘भारी मन'' से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इस पत्र को शेख ने फेसबुक पोस्ट के साथ साझा किया है. शेख ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘जिस पार्टी के लिये काम किया हो और उसे सब कुछ माना, अगर वही पार्टी उस समुदाय के खिलाफ घृणास्पद रूख अपनाती हैं जिससे वह आते हैं, तो ऐसे में अब ‘जय महाराष्ट्र' (अलविदा) कहने का समय आ गया है.''
दरअसल महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कई समय से मस्जिदों में से लाउडस्पीकरों हटाने की मांग कर रही है. यहां तक की राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम भी इनकी ओर से दिया गया है. राज ठाकरे ने सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर मस्जिद से अगर लाउडस्पीकर ( (Mosque Loudspeakers) ) नहीं हटेंगे तो देश भर में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजेगा.
VIDEO: दिल्ली: हिंदू सेना ने JNU के बाहर लगाए भगवा झंडे, पोस्टर पर लिखा - भगवा जेएनयू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं