विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

बीमार बाल ठाकरे से मिले राज ठाकरे, चार महीने में चौथी मुलाकात

बीमार बाल ठाकरे से मिले राज ठाकरे, चार महीने में चौथी मुलाकात
86-वर्षीय बाल ठाकरे का स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है और राज ठाकरे ने उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। पिछले चार महीने में राज की अपने चाचा से यह चौथी मुलाकात है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को अस्वस्थ चल रहे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से मुलाकात की।

86-वर्षीय ठाकरे का स्वास्थ्य कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है और राज ने उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। पिछले चार महीने में राज की अपने चाचा से यह चौथी मुलाकात है। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के साथ उनकी पत्नी शर्मिला भी मौजूद थीं। दोनों ने ठाकरे के उपनगरीय बांद्रा स्थित निवास मातोश्री जाकर उनसे हालचाल पूछा।

उनके कुछ घंटों के बाद भुजबल भी मातोश्री पहुंचे। भुजबल ने उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर उनसे करीब आधे घंटे बातचीत की। भुजबल 1990 तक शिवसेना के ही नेता थे, जिसके बाद वह कांग्रेस और फिर एनसीपी में शामिल हो गए।

पिछले सप्ताह शिवसेना की दशहरा रैली में अपने संदेश के माध्यम से बीमार बाल ठाकरे ने सार्वजनिक जीवन से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी और कार्यकर्ताओं से बेटे उद्धव और पोते आदित्य का साथ देने का अनुरोध किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राज ठाकरे, बाल ठाकरे, Raj Thackeray, Bal Thackeray
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com