राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में रविवार सुबह भी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इससे दिल्ली-एनसीआर में ठंड और बढ़ सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी हल्की बारिश हुई थी. जिसकी वजह से पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ये इलाका शीतलहर की चपेट में आ चुका है.
Delhi: The national capital receives a spell of rainfall
— ANI (@ANI) January 3, 2021
Visuals from a section of National Highway 24 near Akshardham
The India Meteorological Department (IMD) had predicted thunderstorm and light to moderate rainfall over parts of Delhi and Haryana for today pic.twitter.com/yeS9mcy7rA
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘इन प्रभावों के कारण 4 से 6 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इस अवधि में हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं