
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें चलाएगा. लंबे वीकेंड, ईद और नवरात्रि के अवसर पर भी ये ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. यात्रियों को गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रा करने में सुविधा मिलेगी और वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे.
उत्तर रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों और लंबे वीकेंड्स को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली से कटरा, वाराणसी, पटना, सहरसा और इंदौर के लिए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में विभिन्न प्रकार के कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं.
यहा देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
- 04085/04086 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से कटरा श्री माता वैष्णो देवी तक
- 04024/04023 स्पेशल ट्रेन: पुरानी दिल्ली से वाराणसी तक
- 04088/04087 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से पटना तक
- 04090/04089 स्पेशल ट्रेन: नई दिल्ली से सहरसा तक
- 04092/04091 स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन: नई दिल्ली से इंदौर तक
इन ट्रेनों का संचालन 28 मार्च से 1 अप्रैल तक किया जाएगा. यात्रियों को इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहले से टिकट बुक करना होगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि आगामी लंबी वीकेंड्स को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है. ताकि यात्री सुविधा जनक तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
7 अप्रैल से 2 जुलाई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. यह ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, मैहर, मदन महल, इटारसी, भुसावल के रास्ते से गुजरेगी.
जानिए ट्रेन का विवरण
- गाड़ी संख्या 01009 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल
- तारीख: 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार
- समय: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल
- तारीख: 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार
- समय: दानापुर से 19.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 04.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी
- गाड़ी संख्या 01481/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल
- चलेगी: 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार
- 01043/01044 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल
- चलेगी: 08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार
- गाड़ी संख्या 01145/01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल
- चलेगी: 07 अप्रैल से 23 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार
- गाड़ी संख्या 01105/01106 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल
- चलेगी: 08 अप्रैल से 24 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार
- गाड़ी संख्या01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक अनारक्षित स्पेशल
- चलेगी: 11 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार
- गाड़ी संख्या08439/08440 पुरी-पटना-पुरी स्पेशल
- चलेगी: 03 मई से 28 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक शनिवार
- गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
- चलेगी: 07 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक
- दिन: सप्ताह के प्रत्येक सोमवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं