रेल मंत्री पीयूष गोयल की फाइल फोटो.
नई दिल्ली:
अमृतसर रेल हादसे(Amritsar Train Accident) की खबर सुनकर अमेरिका में अपने कार्यक्रम रद्द कर लौटने की तैयारी कर रहे रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को टिकट ही नहीं मिला. जिससे उन्हें हवाई अड्डे पर 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. आखिरकार वह वैकल्पिक उड़ानों के जरिए स्वदेश लौटे. तब तक हादसे को बीते दो दिन हो चुके थे. यह दावा एक विभागीय अफसर ने किया है. दरअसल रेल हादसे के बाद मौजूद न रहने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल की काफी आलोचना हुई.अब उनके देरी से पहुंचने पर यह सफाई दी जा रही है.
यह भी पढ़ें-स्थानीय लोगों ने कहा, ट्रेन ड्राइवर झूठ बोल रहा है, आस-पास मृत और घायल लोग पड़े हों और हम पत्थर फेकेंगे?
रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार(22 अक्टूबर) को अमेरिका से स्वदेश लौट आए. वह अमृतसर के पास ट्रेन हादसे के दो दिन बाद लौटे हैं. अधिकारियों ने टिकटों की अनुपलब्धता और कनेक्टिंग उड़ानों संबंधी समस्या को उनके लौटने में विलंब का कारण बताया है.इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री हवाईअड्डे पहुंच गए थे, लेकिन वहां टिकट उपलब्ध नहीं थे. असल में वह कई उड़ानों के जरिए और यहां तक कि एक हवाईअड्डे पर 12 घंटे का इंतजार करने के बाद वापस लौटे हैं. उन्होंने वापस आने के लिए हरसंभव कोशिश की. साथ ही वह हमें निर्देश देते रहे और स्थिति पर लगातार नजर रखते रहे."अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए पुरस्कार लेने गए गोयल तड़के वापस आ गए. उन्होंने कहा कि मंत्री ने नीति आयोग के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहकर्मी मौजूद थे. रेल मंत्री ने अमृतसर हादसे के लगभग दो घंटे बाद ट्वीट किया था कि वह अमेरिका में अपने कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और तत्काल भारत लौट रहे हैं.अधिकारियों ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान निर्धारित किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.अधिकारी ने कहा कि मंत्री के देश पहुंचने पर उन्हें मामले में ताजा जानकारी से अवगत कराया गया है.(इनपुट-पीटीआई)
वीडियो-रेलवे ने लांच किये दो एप, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लें पसंदीदा भोजन
यह भी पढ़ें-स्थानीय लोगों ने कहा, ट्रेन ड्राइवर झूठ बोल रहा है, आस-पास मृत और घायल लोग पड़े हों और हम पत्थर फेकेंगे?
रेल मंत्री पीयूष गोयल सोमवार(22 अक्टूबर) को अमेरिका से स्वदेश लौट आए. वह अमृतसर के पास ट्रेन हादसे के दो दिन बाद लौटे हैं. अधिकारियों ने टिकटों की अनुपलब्धता और कनेक्टिंग उड़ानों संबंधी समस्या को उनके लौटने में विलंब का कारण बताया है.इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्री हवाईअड्डे पहुंच गए थे, लेकिन वहां टिकट उपलब्ध नहीं थे. असल में वह कई उड़ानों के जरिए और यहां तक कि एक हवाईअड्डे पर 12 घंटे का इंतजार करने के बाद वापस लौटे हैं. उन्होंने वापस आने के लिए हरसंभव कोशिश की. साथ ही वह हमें निर्देश देते रहे और स्थिति पर लगातार नजर रखते रहे."अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए पुरस्कार लेने गए गोयल तड़के वापस आ गए. उन्होंने कहा कि मंत्री ने नीति आयोग के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहकर्मी मौजूद थे. रेल मंत्री ने अमृतसर हादसे के लगभग दो घंटे बाद ट्वीट किया था कि वह अमेरिका में अपने कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं और तत्काल भारत लौट रहे हैं.अधिकारियों ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद मंत्री ने अपनी यात्रा के दौरान निर्धारित किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.अधिकारी ने कहा कि मंत्री के देश पहुंचने पर उन्हें मामले में ताजा जानकारी से अवगत कराया गया है.(इनपुट-पीटीआई)
वीडियो-रेलवे ने लांच किये दो एप, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लें पसंदीदा भोजन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं