विज्ञापन
This Article is From May 03, 2013

रेल मंत्री का भांजा 90 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

चंडीगढ़: सरकार में शीर्ष स्तर के पद को फिक्स करने के बदले में 90 लाख रुपये की कथित रिश्वत के सनसनीखेज मामले में रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इसके साथ ही रेलवे बोर्ड के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि बंसल के भांजे वी सिंगला को चंडीगढ़ में महेश कुमार के वाहक मंजूनाथ से 90 लाख रुपये नकद स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया। कुमार को हाल में ही सदस्य (स्टाफ) के तौर पर पदोन्नत किया गया था और वह सदस्य (इलेक्ट्रिकल) का लुभावना पद पाने का प्रयास कर रहे थे।

कुमार को सीबीआई के एक दल ने मुंबई में दिल्ली से विमान से आने के तुरंत बाद गिरफ्तार किया। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिस अन्य व्यक्ति को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उसका नाम संदीप गोयल है। उसने कथित तौर पर सौदा कराने में सहायता की।

राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद बंसल बार-बार संपर्क किए जाने का प्रयास करने के बावजूद मीडिया से बचते रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com