बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सक्रिय रहते हैं. विनय आनंद काफी समय से भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव हैं. वह अब तक कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जहां विनय आनंद को खास पहचान भी मिल गई है. इन सबके बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें विनय आनंद अपनी पत्नी के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनकी पत्नी का नाम ज्योति है. जो बेहद खूबसूरत हैं.
पत्नी ज्योति के साथ विनय आनंद ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है. विनय आनंद सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. विनय आनंद ने अपने आधिकारिक कू अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में विनय आनंद ने ब्लैक कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी पत्नी ज्योति पिंक साड़ी में नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी जीवन साथी ज्योती आनंद के साथ.' यह तस्वीर उनकी 5 साल पहले के फेमिली फंक्शन में ली गयी थी. सोशल मीडिया पर विनय आनंद पत्नी के साथ यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर कपल की तारीफ भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं