विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव : UP कांग्रेस प्रमुख अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त किए गए अजय राय ने कहा, अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हर कार्यकर्ता उन्हें जिताने का प्रयास करेगा

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे 2024 का लोकसभा चुनाव : UP कांग्रेस प्रमुख अजय राय
यूपी कांग्रेस के प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे (फाइल फोटो).
वाराणसी:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2024 का लोकसभा चुनाव अमेठी से लड़ेंगे. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने आज यह बात कही. अजय राय ने कहा, ''राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से लड़ेंगे.''

प्रियंका गांधी के 2024 का चुनाव लड़ने की अटकलों पर अजय राय ने कहा कि वे जहां से चाहेंगी, वहां से चुनाव लड़ेंगी. अजय राय ने कहा कि, "अगर प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो हर कार्यकर्ता उन्हें जिताने का प्रयास करेगा."

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त हुए अजय राय

इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अजय राय को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया था.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विज्ञप्ति में कहा गया है, "कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व विधायक अजय राय को तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है."

अजय राय 2014 और 2019 में वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. वह दोनों बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हारे.

प्रियंका गांधी को संसद में पहुंचना चाहिए : रॉबर्ट वाड्रा

इससे पहले व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के लिए 2024 का आम चुनाव लड़ने की पुरजोर वकालत करते हुए कहा था कि अगर वे लोकसभा में आती हैं तो लोगों को अच्छा लगेगा. पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश के अमेठी या सुल्तानपुर से मैदान में उतार सकती है.

रॉबर्ट वाड्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "...मुझे लगता है कि प्रियंका को संसद में पहुंचना चाहिए और अगर वह लोकसभा में आएंगी तो लोगों को अच्छा लगेगा. चाहे वह अमेठी हो या सुल्तानपुर, जहां भी पार्टी को उचित लगे, मैं चाहूंगा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ें."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com