राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के तहत पंजाब में पदयात्रा शुरू करने से पहले मंगलवार को दोपहर में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर (Amritsar Golden Temple) गए. इस यात्रा का हरियाणा का पड़ाव मंगलवार को पूरा हो गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, '' भारत जोड़ो यात्रा का 116वां दिन हरियाणा के अंबाला में पूरा हुआ. बुधवार को सुबह पंजाब में यह यात्रा आरंभ होगी.
सुबह के सत्र में मुख्य रूप से चार समूह राहुल गांधी के साथ चले. पहले ग्रुप में दलित बुद्धिजीवी और लेखक एसपी सिंह, देस हरियाणा पत्रिका के डॉ. सुभाष चंद्र थे. इन दोनों ने हरियाणा के सामाजिक-सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मुद्दों पर राहुल गांधी से बातचीत की. दूसरे समूह में मैग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित बेजवाड़ा विलसन थे, जिन्होंने सीवर की मैनुअल सफाई के कारण होने वाली मौतों पर बात की. तीसरा समूह अंबाला और इसके आसपास के साइंटिफिक उद्यमियों का था, जिन्होंने मुख्य रूप से चीन पर निर्भरता कम करने के सुझाव दिए. उनका कहना था कि आज चीन हमें इसलिए आंखें दिखाता है क्योंकि हम उसपर निर्भर हैं. राहुल गांधी ने उनकी बातों पर सहमति जताई और कहा कि हमें डिपेंडेंट नेशन की जगह एक प्रोडक्शन नेशन बनने के लिए काम करना होगा.
राहुल गांधी के साथ चौथे समूह के तौर पर युवा और कवि सलमा भी चलीं. इसके अलावा राहुल गांधी ने चाय ब्रेक के दौरान युवाओं के एक समूह से और यात्रा समाप्त होने के बाद पंचायती राज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.
बता दें कि राहुल गांधी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. जिन-जिन रास्तों से भारत जोड़ो यात्रा गुजरेगी उन रास्तों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. पंजाब और जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से हो रही दुर्घटनाओं की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है. कांग्रेस की तरफ से भी चिट्ठी लिखकर राहुल गांधी की उच्च सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई गई थी.
ये भी पढ़ें:-
"मैंने राहुल गांधी को मार दिया" : जानिए राहुल गांधी ने रिपोर्टर से क्यों कही यह बात...
राहुल विपक्षी खेमे की ओर से प्रधानमंत्री पद के अग्रणी दावेदार के रूप में हैं उभरे : शत्रुघ्न सिन्हा
राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ठंड में भी क्यों पहने हुए हैं टी-शर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं