विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद राहुल को बनाया जा सकता है कांग्रेस अध्यक्ष

विधानसभा चुनावों में हार के बावजूद राहुल को बनाया जा सकता है कांग्रेस अध्यक्ष
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: विधानसभा चुनावों के ताजा चरण में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बावजूद राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे लेकर इशारा किया।

राहुल गांधी जल्द मिल सकती है पदोन्नति
एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि क्या चुनाव नतीजों की पृष्ठभूमि में राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की योजनाओं को अभी टाल दिया जाएगा, सुरजेवाला ने कहा, 'आपका सुझाव शानदार है, हम इसे सीधे सीधे खारिज करते हैं।' वहीं राहुल के करीबी समझे जाने वाले एक दूसरे कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल को 'आप जितना सोचते हैं' उससे जल्दी पदोन्नति दी जाएगी। कांग्रेस नेता ने नाम गुप्त रखने के शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिवालय में भी जल्द ही फेरबदल हो सकता है।

इससे पहले इस महीने पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा था कि कांग्रेस राहुल के इस साल पार्टी प्रमुख का पद संभालने की उम्मीद कर रही है। सुरजेवाला ने कहा, 'हर चुनाव के अपने मुद्दे होते हैं। हम किसी एक व्यक्ति - तरुण गोगोई या ओमन चांडी - के लिहाज से राज्य चुनावों को नहीं देखते।' उन्होंने कहा, 'हम उन कारणों का विश्लेषण करेंगे जहां हमें बेहतर करने की जरूरत है। हम एक सौहार्दपूर्ण माहौल में इसपर चर्चा करेंगे। हम इस अनुचित सुझाव को पूरी तरह खारिज करते हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com