विज्ञापन

भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को अदालत ने तलब किया

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए राहुल गांधी को अदालत ने तलब किया

लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में लखनऊ की एक अदालत ने तलब किया है.

राहुल गांधी को मार्च के अंतिम सप्ताह में लखनऊ एमपी एमएलए अदालत के सामने पेश होना होगा. एमपी एमएलए अदालत सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर सकती है.

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था.

राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर ये टिप्पणी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com