विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

सामूहिक बलात्कार और मौत पर आज राहुल ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली: चलती बस में युवती से सामूहिक बलात्कार और बर्बरता तथा उसकी मौत पर देश भर में जनता का गुस्सा फूटने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को अपनी चुप्पी तोड़ी। राहुल ने कहा कि महिलाओं की मर्यादा का सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए।

कांग्रेस महासचिव ने मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वह हृदय से युवती के परिवार वालों के साथ हैं और लाखों युवा भारतीय भी उनके साथ हैं जो बेहतर भारत के लिए कार्य करते हैं, उम्मीद और प्रार्थना करते हैं।

राहुल ने कहा कि नागरिक होने के नाते हमें कानून का पालन करना चाहिए और महिलाओं की मर्यादा के सम्मान का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने एक संदेश में कहा कि अपनी मां और बहन के साथ ही वह भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई में विरोध, दिल्ली गैंगरेप, पीड़ित की मौत, बस में रेप, राहुल गांधी, Rahul Gandhi, Death Of Gangraped, Delhi Gangrape, Rape In Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com