विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

'उन्होंने मुझसे कहा था, रोना मत...' : राहुल गांधी ने वीडियो के जरिए दादी इंदिरा को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि घर में मेरे पिता काफी सख्त थे और मेरी अनिवार्य रूप से दो मां थीं, जिनमें एक 'सुपर' मां भी शामिल है, जो मेरी दादी थीं, जो मेरे पिता के नाराज़ होने पर मेरा बचाव करती थीं.

'उन्होंने मुझसे कहा था, रोना मत...' : राहुल गांधी ने वीडियो के जरिए दादी इंदिरा को दी श्रद्धांजलि
तीन मिनट के वीडियो में राहुल इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में रोते हुए दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Tribute to Indira Gandhi) को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावनात्मक वीडियो पोस्ट किया, जिनकी 1984 में आज ही के दिन दिल्ली में हत्या कर दी गई थी. तीन मिनट के वीडियो में राहुल (जो उस समय केवल 14 वर्ष के थे) इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में रोते हुए दिख रहे हैं. इसके सात साल बाद मई 1991 में उनके पिता व पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या के बाद उन्होंने इसे अपने जीवन का दूसरा सबसे कठिन दिन बताया. राहुल गांधी ने वीडियो में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार के अलावा उनके व अपने पिता राजीव गांधी के साथ बिताए गए पलों समेत कई पुरानी यादों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

वीडियो में उन्होंने कहा, "यह मेरी दादी का अंतिम संस्कार था, मेरे जीवन का सबसे कठिन, खैर दूसरा सबसे कठिन दिन. उन्होंने मुझसे कहा था 'रोना मत'... आप देख सकते हैं कि मैं अपना चेहरा छुपा रहा हूं (अंतिम संस्कार में). मरने से पहले, उन्होंने मुझसे कहा था कि 'अगर मुझे कुछ हो जाए तो रोना मत...' तब मुझे समझ नहीं आया था कि उसका क्या मतलब है." 

लोकतंत्र की रक्षा करना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि : राहुल गांधी

उन्होंने आगे कहा, "दो-तीन घंटे बाद उनकी मौत हो गई थी. उन्हें शायद पहले से ही लगने लगा था कि उनकी हत्या कर दी जाएगी. मुझे लगता है कि घर के सभी लोगों ने भी इसे महसूस किया था. उन्होंने एक बार मुझसे, हम सभी से, खाने की मेज पर कहा था कि सबसे बड़ा अभिशाप एक बीमारी से मरना होगा. उनके दृष्टिकोण से यह शायद मरने का सबसे अच्छा तरीका था. अपने देश के लिए, उस विचारधारा के लिए जिसे वह पंसद करती थीं. आज मैं समझता हूं (लेकिन) तब मैंने नहीं समझा था. 

'नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण इंदिरा गांधी': पुण्‍यतिथि पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि 

पुरानी यादों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घर में मेरे पिता काफी सख्त थे और मेरी अनिवार्य रूप से दो मां थीं, जिनमें एक 'सुपर' मां भी शामिल है, जो मेरी दादी थीं, जो मेरे पिता के नाराज़ होने पर मेरा बचाव करती थीं.

वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी दादी के साथ खेलते हुए खुद की (एक छोटी लड़की के रूप में) तस्वीर ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि साझा की. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आपका जीवन साहस, निडरता और देशप्रेम का संदेश है. आपका जीवन आदर्शों की राह पर चलते हुए न्याय के लिए लड़ते रहने का संदेश है.'

इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि आज, राहुल गांधी ने दी पुष्पांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: