Money laundering case: ‘नेशनल हेराल्ड' मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तीसरे दिन ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं. राहुल गांधी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुए थे और उन्हें बुधवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को टारगेट कर रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि राहुल किसान, जवान और मजदूरों के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इसलिए उनके खिलाफ ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है.
Here are the LIVE updates on Rahul Gandhi's questioning:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि सत्य राहुल गांधी और उनकी पार्टी के साथ है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में यह भी कहा कि सरकार के रवैये से स्पष्ट है कि वह विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. पायलट के अनुसार, वह आज कांग्रेस मुख्यालय जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया और हिरासत में लिया.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश सफल नहीं होगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''ये कैसा लोकतंत्र है? कार्यकर्ता अपनी पार्टी के दफ्तर में नहीं जा सकते, नेता अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिल सकते. पूरे देश में जो हालात हैं, सबके सामने है. ऐसी स्थिति कभी नहीं हुई.''
कांग्रेस पार्टी ने मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के घुसने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को देश भर में राजभवनों के घेराव का ऐलान किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का मतलब 'लोकतंत्र में परीक्षा'' बताते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि जब सरकार स्वयं विफल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है और राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है. (भाषा इनुपट)
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से (Enforcement Directorate) से पूछताछ के बीच मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव डॉ जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दुरुपयोग कर रही है.
दिल्ली में राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया. (ANI)
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया। pic.twitter.com/rxr2bN2LrK
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
दिल्ली में राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के बाहर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/CxQmaSU2i0
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
पूछताछ के तीसरे दिन आज राहुल गांधी ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हल्लाबोल रहे हैं.प्रदर्शन जारी है.
LIVE: Congress Party Briefing by Shri @kharge, Shri @ashokgehlot51, Shri @bhupeshbaghel, and Shri @rssurjewala at AICC HQ. https://t.co/dK2cIO6wMS
- Congress (@INCIndia) June 15, 2022
#WATCH | Delhi: Congress workers chant 'Rahul Gandhi zindabad' while holding a protest over the ED probe against him in connection with the National Herald case.
- ANI (@ANI) June 15, 2022
(Visuals from inside the AICC office) pic.twitter.com/z9fNDA4LJE