विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2024

राहुल गांधी ने जन्मदिन पर काटा केक, खरगे, प्रियंका समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.

राहुल गांधी ने जन्मदिन पर काटा केक, खरगे, प्रियंका समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई
राहुल ने पार्टी नेताओं संग काटा केक
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज 19 जून को अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं संग केक भी काटा. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के कई अन्य नेताओं ने बुधवार को पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी और उन्हें कमजोरों की आवाज, संविधान के प्रति अटूट आस्था रखने वाला तथा सत्ता को सच का आईना दिखाने वाला बताया.

Warm birthday greetings to Shri @RahulGandhi.

Your unwavering commitment to the values espoused in the Constitution of India and your emphatic compassion for the millions of unheard voices, are the qualities which sets you apart.

Congress party's ethos of unity in diversity,…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 19, 2024

राहुल गांधी को प्रियंका गांधी ने भी बधाई देते हुए एक्स पर एक तस्वीर भी पोस्ट की. प्रियंका ने लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसका दृष्टिकोण जीवन, ब्रह्मांड और अन्य चीजों को रोशन कर देता है. हमेशा मेरे दोस्त, मेरे सहयात्री, मार्गदर्शक, दार्शनिक और नेता बने रहना और चमकते रहो, तुम्हें बहुत सारा प्यार!” सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर में दोनों को भाई-बहन को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

Happy Birthday to my sweet brother ❤️ whose unique perspective on life, the universe and everything lights up the path.

Always my friend, my fellow traveller, argumentative guide, philosopher and leader. Keep shining ⭐️⭐️⭐️, love you the most! pic.twitter.com/NYa8M0Gc33

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 19, 2024

कांग्रेस के और कई दिग्गज नेताओं ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी को शुभकामनाएं देने वाले करोड़ों भारतीय नागरिकों में खुद को शामिल करता हूं.'' उन्होंने कहा, ‘‘राहुल जी भारत के गरीबों, वंचितों और पिछड़े नागरिकों के निर्विवाद नेता हैं। वह बेजुबानों की आवाज, कमजोरों के लिए शक्ति का स्तंभ, हमारे संविधान के संरक्षक, न्याय योद्धा और गौरवशाली भविष्य के लिए भारत की सबसे उज्ज्वल आशा हैं.''

I join crores of Indians in wishing our beloved leader Sh. @RahulGandhi ji a very happy birthday!

Rahul ji is the undisputed leader of India's poor, marginalised and backward citizens. The voice of the voiceless, the pillar of strength for the weak, the guardian of our… pic.twitter.com/YvGYokyQYb

— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 19, 2024

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ''कन्याकुमारी से कश्मीर और पूर्वोत्तर से महाराष्ट्र तक न्याय व सद्भावना की यात्रा के अथक पथिक, सत्यमेव जयते के सिद्धांत को लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. आपके सशक्त नेतृत्व ने संपूर्ण राष्ट्र में न्याय, संविधान व लोकतंत्र संरक्षण की मुहिम को नया आयाम प्रदान किया है.''

कन्याकुमारी से कश्मीर और पूर्वोत्तर से महाराष्ट्र तक न्याय व सद्भावना की यात्रा के अथक पथिक, सत्यमेव जयते के सिद्धांत को लेकर हर अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व लोकप्रिय सांसद राहुल गांधी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।

आपके सशक्त नेतृत्व ने संपूर्ण… pic.twitter.com/s0xMIzHTKh

— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 19, 2024

(भाषा इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com