कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा किए गए 'फ़्लाइंग किस' को लेकर लोकसभा में हुए भारी हंगामे के बीच पार्टी सूत्रों ने कहा है कि पार्टी सांसद सामान्यतः सत्ता पक्ष की बेन्चों की ओर इशारा कर रहे थे और यह विशेष रूप से किसी मंत्री या सांसद की ओर निर्देशित नहीं था.
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, ''राहुल गांधी ने बाहर निकलते समय सत्तापक्ष की बेन्चों की ओर इशारा किया और फ़्लाइंग किस करते हुए उन्हें 'भाइयों और बहनों' कहा... उन्होंने इसे किसी विशेष मंत्री या सांसद की ओर निर्देशित नहीं किया और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर बिल्कुल भी नहीं...''
--- ये भी पढ़ें ---
* "महिला-विरोधी पुरुष..." : राहुल गांधी के ख़िलाफ़ स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
* "आप INDIA नहीं, क्योंकि आप भ्रष्टाचार का पर्याय हैं..." : स्मृति का विपक्ष पर वार
केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के तुरंत बाद बोलते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सांसद ने सदन छोड़ने से पहले एक फ़्लाइंग किस उछाला.
स्मृति ईरानी ने कहा, "जिन्हें मुझसे तुरंत पहले बोलने का अवसर दिया गया था, उन्होंने जाने से पहले अभद्रता की... सिर्फ़ एक स्त्री-द्वेषी (महिला-विरोधी) पुरुष ही उस संसद में फ़्लाइंग किस उछाल सकता है, जिसमें महिला सदस्य बैठती हैं... देश की संसद में ऐसा अशोभनीय आचरण पहले कभी नहीं देखा गया..."
बाद में, संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, "संसद में पहले कभी किसी व्यक्ति का स्त्री-द्वेषी व्यवहार इतना साफ़-साफ़ सामने नहीं आया था... जब लोकसभा, जहां महिलाओं की गरिमा की रक्षा के लिए कानून बनाए जाते हैं, एक सत्र के दौरान, एक पुरुष के स्त्री-द्वेष की साक्षी बनती है, तो मेरा सवाल है कि क्या उसे कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए...?"
केंद्रीय मंत्री और BJP नेता शोभा करंदलाजे ने बताया कि कई महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा, "यह एक सांसद का अनुचित और अशोभनीय व्यवहार है... वरिष्ठ सदस्य बता रहे हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ... यह कैसा व्यवहार है...? वह किस तरह के नेता हैं...? हमने अध्यक्ष से शिकायत की है, और मांग की है कि इस (घटना) की CCTV फुटेज लें और उनके विरुद्ध कार्रवाई करें...''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं