विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

गिरफ्तारी के डर से राधे मां ने अदालत में दी अग्रिम जमानत अर्जी

गिरफ्तारी के डर से राधे मां ने अदालत में दी अग्रिम जमानत अर्जी
राधे मां (फाइल फोटो)
मुंबई: विवादों में फंसीं स्वयंभू धर्मगुरु राधे मां ने गिरफ्तारी के डर से सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत अर्जी दी है। अर्जी पर आज दिंडोशी कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

राधे मां के खिलाफ कांदिवली पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज है। शिकायतकर्ता राधे मां के एक भक्त परिवार से जुड़ी बहू है।

इस महिला का आरोप है कि राधे मां के कहने पर उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया गया। कांदिवली पुलिस ने मामले में राधे मां को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है। इस मामले में महिला के ससुराल वालों का बयान लिया जा चुका है।

मूलतः पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली सुखविंदर कौर उर्फ़ राधे मां इन दिनों अपने पहनावे और भक्तों से मिलने-जुलने के तरीके को लेकर काफी विवादों में हैं। मुंबई की ही एक वकील ने उनके खिलाफ अश्लीलता फ़ैलाने का आरोप लगाया है। राधे मां पिछले एक दशक से मुंबई में एमएम मिठाईवाला नाम से मशहूर गुप्ता परिवार के बोरीवली स्थित बंगले में रहती हैं और वहीं वो भक्तों को दर्शन देती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com