विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2012

प्रमोशन में कोटा : ओबीसी के लिए भी उठी मांग

प्रमोशन में कोटा : ओबीसी के लिए भी उठी मांग
नई दिल्ली: प्रमोशन और रिजर्वेशन का मामला अब आदिवासियों और दलितों तक सीमित नहीं रहा है। ओबीसी नेता मांग कर रहे हैं कि पिछड़ों को भी तरक्की में कोटे का लाभ मिले।

मंगलवार रात प्रमोशन में रिजर्वेशन को लेकर प्रधानमंत्री के बुलावे पर हुई सभी दलों की बैठक में आम राय नहीं बन सकी थी। अब एक नई मांग शुरू हो गई है कि ओबीसी को भी प्रमोशन में कोटे का फायदा देने के लिए कानून लाया जाए। कांग्रेसी सांसद हनुमंत राव ने सीधे सोनिया गांधी से यह अपील की है।

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव की भी यही राय है कि पिछड़ों के लिए भी प्रमोशन में कोटे का रास्ता खोलना चाहिए। शरद यादव ने कहा, 'मैंने ऑल पार्टी मीट में यह मसला उठाया था कि ओबीसी कैटेगरी में सबसे ज़्यादा बैकलॉग है।' हालांकि शरद यादव मानते हैं कि पहले एससी−एसटी को लेकर संविधान संशोधन बिल आने देना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी इस मसले पर भी अब झुकती नहीं लग रही है।

समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव का कहना है कि सरकार धूल झोंक रही है पिछड़ों के साथ धोखा कर रही है।

साफतौर पर प्रमोशन में कोटे का सवाल सरकार के लिए गले की हड्डी बनने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Reservation In Promotion, All Party Meeting, प्रोमोशन, प्रमोशन में रिजर्वेशन, आरक्षण, सर्वदलीय बैठक, OBC Reservation In Promotino, ओबीसी के लिए कोटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com