विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

पंजाब सरकार ने VIP इस्तेमाल के लिए किराये पर ले रही एयरक्राफ्ट, विपक्ष ने बताया फिजूलखर्ची

अधिकारी ने बताया कि सरकार एक साल के लिए एक विमान ‘लीज’ पर लेना चाहती है. राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने एक टेंडर जारी करते हुए कहा है कि वह आर्थिक रूप से मजबूत ‘एयर चार्टर’ सेवा प्रदाताओं से एक साल के लिए एक डसॉल्ट फाल्कन 2000 विमान किराए पर लेना चाहता है.

पंजाब सरकार ने VIP इस्तेमाल के लिए किराये पर ले रही एयरक्राफ्ट, विपक्ष ने बताया फिजूलखर्ची
विपक्ष ने सरकार के इस कदम के लिए सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा है.

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार फिजूलखर्ची को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गई है. दरअसल, पंजाब में भगवंत मान सरकार ने वीआईपी मूवमेंट को लेकर एक साल की खातिर एक एयरक्राफ्ट हायर करने के लिए टेंडर निकाला है. विपक्ष का तर्क है कि ऐसी फिजूलखर्ची की कोई जरूरत नहीं है. विपक्ष ने सरकार के इस कदम की तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इसका मकसद आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल की यात्रा को सुगम बनाना है.

फिलहाल पंजाब सरकार के पास हेलीकॉप्टर है. एक अधिकारी ने बताया कि सरकार एक साल के लिए एक विमान ‘लीज' पर लेना चाहती है. राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग ने एक टेंडर जारी करते हुए कहा है कि वह आर्थिक रूप से मजबूत ‘एयर चार्टर' सेवा प्रदाताओं से एक साल के लिए एक डसॉल्ट फाल्कन 2000 विमान किराए पर लेना चाहता है.

टेंडर के अनुसार, एयरक्राफ्ट में कम से कम आठ से 10 यात्रियों के बैठने की क्षमता होनी चाहिए. इसे चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से संचालित करने की आवश्यकता होगी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सरकार के इस कदम पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य नकदी की कमी से जूझ रहा है और वह एक विमान किराए पर लेने पर विचार कर रही है. उन्होंने सवाल किया, 'भगवंत मान सरकार को ‘फिक्स्ड विंग' विमान किराए पर लेने की तत्काल क्या आवश्यकता थी, जबकि पंजाब के पास पहले से ही एक बेल हेलीकॉप्टर है.'

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, 'मुझे लगता ​​है कि यह विचार भगवंत मान के राजनीतिक गुरु अरविंद केजरीवाल की ओर से आया है. चूंकि इस तरह के विमान में 10 यात्री आसानी से बैठ सकते हैं. सलिए लगता है कि केजरीवाल अपनी राजनीतिक यात्राओं के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं.'

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी सरकार पर हमला बोला. चीमा ने यहां एक बयान में कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि पंजाब सरकार केजरीवाल और उनके दल की सुविधा के लिए करोड़ों रुपये बर्बाद करने को तैयार है.

ये भी पढ़ें:-

बेअंत सिंह हत्याकांड : बलवंत सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में एक नवंबर को अंतिम सुनवाई

रेगुलर किए गए 8736 शिक्षकों ने पंजाब सरकार को कहा 'थैंक्यू', CM मान ने भी की ये अपील

बिलकिस केस के दोषियों पर परोल के दौरान भी दर्ज हुए FIR

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: