सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस ने राज्य के कट्टरपंथी उपदेशक और "वारिस पंजाब दे" के प्रमुख अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि, अमृतपाल सिंह के 78 सहयोगियों को भी पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसे पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस ने उसे घेर रखा है. जालंधर के शाहकोट के गांव महेतपुर के पास अमृतपाल सिंह और उनके साथियों की पुलिस ने घेराबंदी की है.
LIVE UPDATES ...
जालंधर पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित है. उसकी दो कारों को जब्त कर लिया गया है और बंदूकधारियों को पकड़ लिया गया है. उनके हथियारों की वैधता की जांच की जा रही है. मामला दर्ज किया गया है. अमृतपाल सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं. अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चेकिंग जारी है.
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने अमृतसर में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- हमारे पास उनके (अमृतपाल सिंह) बारे में सही जानकारी नहीं है. पुलिस ने हमारे घर पर 3-4 घंटे तक तलाशी ली. उसे कुछ भी अवैध नहीं मिला... जब वह घर से निकला तो पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए था...:
#WATCH | Amritsar: We don't have correct info about him (Amritpal Singh). Police conducted searches for 3-4 hours at our house. They didn't find anything illegal...Police should have arrested him when he left from the house...: Tarsem Singh, Father of Amritpal Singh to ANI pic.twitter.com/QACVqh1FkX
- ANI (@ANI) March 18, 2023
पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश जारी रखे है. इस बीच अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है.
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस का ऑपरेशन जारी है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नौ बंदूकें भी बरामद की हैं. पुलिस अमृतपाल को 24 फरवरी को अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार कर रही है. अमृतपाल पर हत्या के प्रयास, पुलिस वालों पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज है.
पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन जारी है. पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के करीब 50 सहयोगियों को हिरासत में लिया है. राज्य के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है.
सूत्रों के अनुसार, पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को हिरासत में ले लिया है. उसके छह साथियों को गिरफतार कर लिया गया है.
सूत्रों का कहना है कि गिरफ्तारी की योजना गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात के दौरान बनाई गई थी.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट किया, 'गुरु के सच्चे सिख भागते नहीं हैं. मजबूरी के बावजूद पंजाब पुलिस अपना काम कर रही है. सभी पंजाबियों से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें.'
सूत्रों ने कहा कि सात जिलों के पुलिसकर्मियों ने अमृतपाल सिंह और उनके साथियों का पीछा किया और जालंधर की शाहकोट तहसील के मेहतपुर गांव में उसे घेर लिया. पुलिस ने सभी सड़कों को बंद कर दिया था और शाहकोट में बड़े पैमाने पर बैरिकेड्स लगा दिए थे. पुलिस के पास अमृतपाल सिंह की यात्रा की पूर्व सूचना थी.