विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

पंजाब पुलिस ने अमृतसर IED प्लांट मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से 2 आरोपियों के किया गिरफ्तार 

अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में पंजाब पुलिस के एक अफसर की गाड़ी के नीचे इन दोनों के बम रखने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से इन्हें गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस ने अमृतसर IED प्लांट मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से 2 आरोपियों के किया गिरफ्तार 
अमृतसर:

पंजाब पुलिस ने अमृतसर आईईडी प्लांट मामले में दो आरोपियों को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इन पर अमृतसर में पुलिस वाहन के नीचे आईईडी बम रखने का आरोप है. इन दोनों युवकों के कथित तौर पर रिंदा गैंग से संपर्क होने की बात कही जा रही है. दोनों हिंडा तरन जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.

अमृतसर के रंजीत एवेन्यू इलाके में पंजाब पुलिस के एक अफसर की गाड़ी के नीचे इन दोनों के बम रखने का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से इन्हें गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग आतंकी हरविंदर सिंह के गिरोह से जुड़े हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com