
मोगा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर 400 किलो डोडा चूरा पोस्त और एक होंडा सिटी कार समेत 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जानकारी देते हुए मोगा एसपीडी बालकृष्णन सिंगला ने कहा कि CIA स्टाफ मोगा की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को थाना बधनी कलां, निहाल सिंह वाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि नशे के धंधे से जुड़ा जगमीत सिंह नामक एक व्यक्ति होंडा सिटी कार में डोडा चूरा पोस्त लेकर दाना मंडी, निहाल सिंह वाला में ग्राहकों की प्रतीक्षा कर रहा है.
पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जगमीत सिंह को पकड़ लिया. उसकी कार से 20 बोरे डोडा चूरा पोस्त ( 400 किलोग्राम) बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ़्तार करके पूछताछ में जगमीत सिंह ने बताया कि डोडा चूरा पोस्त में से कुछ माल वह प्यारा सिंह और कुलवीर सिंह को देने वाला था. पुलिस ने प्यारा सिंह और कुलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा
पुलिस ने इनपर थाना बधनी कलां में एनडीपीएस के अधीन मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए तीनों आरोपी पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हैं. तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जाएगा ताकि आगे की जानकारी ली जा सके और बाकी लिंक खोजे जा सकें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं